बिहार में युवाओं में बढ़ा Cow Farming का रुझान, सरकार दे रही ₹20 लाख तक की मदद

बिहार सरकार की समग्र गव्य विकास योजना के तहत युवाओं में डेयरी फार्मिंग का रुझान बढ़ा है। योजना में 2 से 20 दुधारू पशुओं की यूनिट पर ₹20 लाख तक की सहायता और 40% से 75% तक सब्सिडी दी जा रही है। इससे युवाओं को स्वरोज़गार और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल मिल रहा है।

Load More