बिहार में वोटर लिस्ट में नाम सही है या गलत और नाम ना होने पर कहां करें शिकायत?

बिहार में 1 अगस्त को Draft Voter List जारी होगी। नाम जांचने के लिए voters.eci.gov.in पर जाएं। अगर नाम गलत है या गायब है, तो 2 अगस्त से 1 सितंबर तक Form-6, 7 या 8 से आपत्ति या दावा दर्ज कर सकते हैं। विशेष कैंप हर दिन सुबह 10 से शाम 5 बजे तक और अवकाश के दिन भी खुलेंगे।

Load More