बिहार में शादी कर भाग रहे प्रेमी-प्रेमिका को परिजनों ने पकड़कर पीटा, लोगों ने बचाया
बांका (बिहार) के शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के सिमानामढ़ी गांव में शादी करने के बाद भाग रहे प्रेमी जोड़े को उनके परिजनों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर प्रेमी जोड़े को बचाया। प्रेमी जोड़े ने बताया कि अब वह मारपीट बर्दाश्त नहीं करेंगे और न्यायालय की शरण में जायेंगे।