बिहार में शख्स ने पत्नी को उसके प्रेमी के साथ रंगें हाथों पकड़ा, बेड के नीचे अर्धनग्न छिपा मिला प्रेमी
वैशाली (बिहार) में शख्स ने पत्नी को उसके प्रेमी संग रंगें हाथों पकड़ा है। प्रेमी बेड के नीचे अर्धनग्न छिपा था और उसके पकड़े जाने का वीडियो सामने आया है। बकौल पीड़ित, उसने अपनी मां के गहने बेचकर पत्नी को पढ़ाया था व सरकारी नौकरी लगने के बाद उसने उसे छोड़ दिया है। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी है।