बिहार में शराब पीकर मंत्री के कार्यक्रम में मंच पर पहुंचा सरकारी अफसर, हुई कार्रवाई
सुपौल (बिहार) में मंत्री नीरज कुमार बबलू के एक कार्यक्रम में जिला मत्स्य पदाधिकारी शंभु कुमार शराब पीकर पहुंच गए। मंच पर मौजूद डीएम ने शक होने पर शंभु की ब्रेथ एनालाइज़र से जांच करवाई जिसमें 10 मिलीग्राम शराब की पुष्टि हुई। इसके बाद डीएम ने उन्हें जेल भिजवा दिया और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।