बिहार में स्कूल के 3 कमरों में चल रहा था फर्ज़ी थाना, 300+ लोगों से ठगे गए ₹50 लाख
पूर्णिया (बिहार) में एक स्कूल के 3 कमरों में चल रहे फर्ज़ी थाने का भंडाफोड़ हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फर्ज़ी थानेदार राहुल साह ने ग्राम रक्षा दल और होमगार्ड की नौकरी दिलाने के नाम पर 300+ लोगों से ₹50 लाख ठगे। बकौल रिपोर्ट्स, आरोपी 100 लोगों की फर्ज़ी बहाली कर उन्हें वर्दी, पहचान-पत्र और डंडा अलॉट कर चुका था।