बिहार में सुधा दूध के दाम ₹2-₹3 प्रति लीटर तक बढ़े, कल से लागू होंगी नई दरें

बिहार स्टेट मिल्क कोऑपरेटिव फेडरेशन ने सुधा दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का एलान किया है और नई दरें कल (22 मई) से लागू हो जाएंगी। नए रेट के अनुसार, सुधा फुल क्रीम दूध 'गोल्ड' अब ₹62/लीटर के बजाय ₹65/लीटर, सुधा शक्ति दूध ₹55/लीटर के बजाय ₹57/लीटर और सुधा गाय का दूध ₹52/लीटर की जगह ₹54/लीटर मिलेगा।

Load More