बिहार में सेफ्टी टैंक में घुसे 5 मजदूर हुए बेहोश, एक की मौत
मुंगेर (बिहार) के बिजयनगर गांव में सेफ्टी टैंक की सेंटरिंग खोलते समय जहरीली गैस की चपेट में आने से पांच मजदूर बेहोश हो गए। एक मजदूर की मौत हो गई जबकि तीन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे के बाद टैंक की दीवार तोड़कर मजदूरों को निकाला गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।