बिहार के लखीसराय में सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा, इंजीनियरिंग के 3 छात्रों की हुई दर्दनाक मौत
लखीसराय (बिहार) में गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसे में मौके पर इंजीनियरिंग के 3 छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई। बकौल रिपोर्ट्स, छात्रों से भरा तेज़ रफ्तार ऑटो सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। पुलिस के अनुसार, शिवसेना इंजीनियरिंग कॉलेज में बुधवार को परीक्षा खत्म होने के बाद छात्र हॉस्टल से अपने घर लौट रहे थे तभी हादसा हुआ।