बिहार में सड़कों से बैरिकेड उठा ले जा रहे लोग, अब तक ₹50 लाख के बैरिकेड हुए चोरी: रिपोर्ट
'हिन्दुस्तान' के मुताबिक, मुज़फ्फरपुर (बिहार) में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत हो रहे निर्माण कार्य के दौरान सड़कों पर लगाए गए चेतावनी वाले बैरिकेड चोरी किए जा रहे हैं। बकौल रिपोर्ट, बीते डेढ़ साल में शहर से ₹50 लाख के 600+ बैरिकेड चोरी हो चुके हैं। सबसे अधिक बैरिकेड 'सीवरेज सिस्टम...' प्रोजेक्ट के काम में लगी एजेंसी के चोरी हुए।