बिहार में सरकारी विभाग ने ट्रैक्टर के नाम पर जारी कर दिया आवासीय प्रमाण-पत्र, वायरल हुई तस्वीर
मुंगेर (बिहार) में ट्रैक्टर के नाम पर आवासीय प्रमाण-पत्र जारी किया गया है जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही है। मुंगेर सदर प्रखंड कार्यालय द्वारा जारी किए गए प्रमाण-पत्र में नाम सोनालिका चौधरी, पिता बेगूसराय चौधरी और मां बलिया देवी लिखा हुआ है। एसडीओ सदर ने मामले पर संज्ञान लेते हुए प्रमाण-पत्र रद्द करने व जांच करने के निर्देश दिए हैं।