बिहार में होमगार्ड जवानों की सरकारी राइफलें चुरा ले गए चोर, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
मधुबनी (बिहार) में रविवार रात एक होमगार्ड जवान के कमरे की खिड़की तोड़कर सरकारी राइफलें चोरी कर ली गईं जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। बकौल पुलिस, महिला होमगार्ड समेत 3 जवानों के राइफल रखे थे जिनमें से 2 चोरी हो गए। पुलिस ने राइफल बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की है।