बिहार में हथौड़े से वार कर की गई 2 भाइयों की हत्या, पॉलिथीन में पैक मिले शव

बेगूसराय (बिहार) में दो सगे भाइयों की कथित तौर पर उनके चचेरे भाई ने हथौड़े से वार कर हत्या कर दी है। बकौल पुलिस, दोनों के शव पॉलिथीन में पैक मिले हैं। बकौल रिपोर्ट, तीनों में गांजा और ड्रग्स को लेकर विवाद हुआ था। हत्या में इस्तेमाल हथौड़ा, खून से सना कंबल और चादर बरामद किया गया है।

Load More