बिहार से UP जा रही ट्रेन में महिला का फोन चोरी, पुलिस कार्रवाई के चलते 45 मिनट रुकी ट्रेन
नरकटियागंज (बिहार) से गोरखपुर (यूपी) जा रही पैसेंजर ट्रेन में मोबाइल चोरी विवाद के कारण ट्रेन पनियहवा स्टेशन (कुशीनगर) पर करीब 45 मिनट रुकी रही। दरअसल, बिहार निवासी एक महिला यात्री ने आरोप लगाया था कि एक अन्य महिला ने उसका मोबाइल चुरा लिया है जिसके बाद पुलिस ने आरोपित महिला की तलाशी ली लेकिन उसके पास मोबाइल नहीं मिला।