बिहार में बुधवार को कैबिनेट का विस्तार किया गया जिसके बाद मंत्रिमंडल में सदस्यों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है। हिन्दुस्तान के मुताबिक, अब बिहार सरकार में 11 सवर्ण मंत्री हैं जिनमें से 5 राजपूत, 3 भूमिहार, 2 ब्राह्मण और 1 कायस्थ जाति से हैं। मंत्रिमंडल में 4 कोईरी-कुशवाहा, 3 कुर्मी, 2 वैश्य व 1 यादव जाति से हैं।