बाहर घूमने नहीं जा पा रहे हों तो इन तरीकों से घर पर ही यादगार बनाई जा सकती हैं छुट्टियां

'हिन्दुस्तान' ने एक लेख में बताया है कि गर्मियों में बाहर न जाने पर कैसे घर पर ही छुट्टियों को यादगार बनाया जा सकता है। लेख के मुताबिक, घर को 'हॉलीडे ज़ोन' बनाकर, अपनी हॉबी को पूरा कर, परिवार के साथ छुट्टियां एन्जॉय कर, घर पर 'फूड फेस्टिवल' के आयोजन और डिजिटल डिटॉक्स जैसे तरीकों से ऐसा हो सकता है।

Load More