बाज़ार को पसंद नहीं आया Avenue Supermarts का बिज़नेस अपडेट, स्टॉक 3% से ज़्यादा टूटा
Avenue Supermarts का शेयर गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 3.40% गिर कर ₹4244.10 के स्तर पर आ गया था। कंपनी ने अपना बिज़नेस अपडेट जारी किया है जिसके तहत सालाना आधार पर कंपनी की स्टैंडअलोन आय 16.2% बढ़कर ₹15,932 करोड़ रही। वहीं, दो ब्रोकरेज ने कंपनी के स्टॉक पर अंडरपरफॉर्म और अंडरवेट राय दी है।