बाज़ार खुलते ही 4% टूटे ITC के शेयर, सबसे बड़े शेयरहोल्डर की ब्लॉक डील से घबराए निवेशक
आईटीसी के शेयरों में बुधवार को बिकवाली का तेज़ दबाव दिखा और बाज़ार खुलते ही बीएसई पर इसके शेयर 4.33% टूटकर ₹415.10 पर आ गए। यह गिरावट कंपनी के सबसे बड़े शेयरहोल्डर ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (बीएटी) द्वारा अपनी 2.3% हिस्सेदारी बेचने की योजना बनाए जाने के बाद आई है और यह बिकवाली ₹11,300 करोड़ की ब्लॉक डील के ज़रिए होगी।