बाज़ार खुलते ही 5% से अधिक गिरा फेडरल बैंक का शेयर, ब्रोकरेज ने घटाई रेटिंग
फेडरल बैंक के शेयरों में कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को 5% से अधिक की गिरावट देखी गई। यह गिरावट बैंक के जून तिमाही के नतीजों के एलान के बाद आई है। ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इस शेयर की रेटिंग को 'बाय' से घटाकर न्यूट्रल कर दिया है और टार्गेट प्राइस भी ₹220 से घटाकर ₹195 कर दिया है।