बाज़ार खुलने के बाद दिग्गजों ने इन स्टॉक्स पर खेला दांव, आज इनमें दिख सकता है ज़ोरदार ऐक्शन

बाज़ार खुलने के तुरंत बाद गुरुवार को 7 दिग्गज एक्सपर्ट्स ने इंट्राडे स्टॉक्स के रूप में सिप्ला, जाइडस लाइफ, कोफोर्ज, डॉ रेड्डीज़, इंटरग्लोब एविएशन, रिलायंस इंडस्ट्रीज़ और आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के शेयरों पर दांव लगाया है। वहीं, आज इंट्राडे में इनमें ज़ोरदार ऐक्शन दिख सकता है। बाज़ार की शुरुआत में सेंसेक्स करीब 130.67 अंक ऊपर आकर 81128.92 के करीब नज़र आया।

Load More