बाज़ार में तूफानी तेज़ी के बीच क्रैश हुआ यह डिफेंस शेयर, 28 मई को है अहम बैठक

डिफेंस सेक्टर की कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर शुक्रवार को बुरी तरह क्रैश हो गए। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन कंपनी के शेयर करीब 8% टूट गए और भाव ₹138.65 पर आ गया। ट्रेडिंग के दौरान शेयर ₹135.2 के निचले स्तर पर आ गया था। कंपनी ने फाइनल डिविडेंड घोषित करने के लिए 28-मई को बोर्ड मीटिंग बुलाई है।

Load More