बाज़ार में तेज़ गिरावट के बीच SCI के शेयरों में आया 14% तक का उछाल

शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एससीआई) और जीई शिपिंग लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार को क्रमशः 14% और 7% तक की बढ़ोतरी देखने को मिली। ये दोनों स्टॉक्स कमज़ोर बाज़ार में चल रहे रुझान के उलट चढ़कर कारोबार करते नजर आए। ऐनालिस्ट्स के मुताबिक, मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव से एससीआई और जीई शिपिंग को फायदा हो सकता है।

Load More