बकाया मामले में मिल जाएगी राहत! सरकार के साथ वोडाफोन आइडिया की बातचीत फिर शुरू

वोडाफोन आइडिया के सीईओ अक्षय मूंदड़ा ने कहा है कि कंपनी एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (एजीआर) बकाया भुगतान पर राहत के लिए सरकार से बातचीत कर रही है। गौरतलब है, सुप्रीम कोर्ट ने 19-मई को वोडाफोन-आइडिया, भारती एयरटेल और टाटा टेलीसर्विसेज़ की एजीआर बकाया पर ब्याज, जुर्माना और ब्याज पर जुर्माना माफ करने की मांग वाली याचिकाओं को खारिज किया था।

Load More