बक्सर में सुबह-सुबह खून-खराबा, दो गुटों में गोलीबारी से 3 लोगों की हुई मौत
बक्सर (बिहार) में शनिवार सुबह दो गुटों में हुई हिंसक भिड़ंत में 3 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोलीबारी में दो अन्य लोग घायल हुए हैं जिनकी हालत गंभीर है। खबरों के मुताबिक, बालू गिराने के मामले को लेकर दोनों गुटों में एक दिन पहले भी कहासुनी हुई थी और सुबह कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी।