बकरीद के दिन यूपी के शख्स ने अपना गला काटकर दी 'कुर्बानी', छोड़ा नोट

देवरिया (यूपी) में बकरीद के दिन 58-वर्षीय व्यक्ति ईश मोहम्मद ने घर के पास झोपड़ी में खुद का गला रेत लिया और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनके पास मिले पत्र में लिखा है, "इंसान बकरे को...बेटे की तरह पालकर कुर्बानी करता है, वह भी जीव है, मैं...अपनी कुर्बानी अल्लाह के रसूल के नाम से कर रहा हूं।"

Load More