बकरीद से पहले राजस्थान के जयपुर से पहली बार फ्लाइट से UAE भेजे गए 9350 बकरे

बकरीद से पहले राजस्थान के जयपुर से पहली बार बकरों की एक खेप को कार्गो फ्लाइट से यूएई भेजा गया है। जयपुर एयरपोर्ट से रवाना हुई इस खेप में 9,350 बकरे शामिल थे और ये बकरे शेखावाटी, सिरोही और बीकानेर नस्ल के हैं, जो खाड़ी देशों में काफी पसंद किए जाते हैं। पहली खेप 1 मई को रवाना हुई थी।

Load More