बच्चों और किशोरों में कैंसर का पता लगने में लग जाता है बहुत लंबा समय: स्टडी
एक स्टडी के मुताबिक, बच्चों में कुछ तरह के कैंसर का बहुत लंबे समय बाद पता चलता है। वैज्ञानिकों के अनुसार, बच्चों में बोन कैंसर का पता चलने में औसतन 4.6 हफ्ते लगे लेकिन कुछ में 6 साल बाद पता चला। 15-18 साल के किशोरों में औसतन 8.7 हफ्ते लगे। उनमें बोन कैंसर का पता औसतन 12.6 हफ्ते बाद चला।