बच्चों को कलमा पढ़ाने के आरोप में हरियाणा की शिक्षिका को किया गया बर्खास्त
पानीपत (हरियाणा) के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में शिक्षिका महजबीं अंसारी के 8वीं कक्षा के बच्चों को कलमा पढ़वाने का मामला सामने आया है। बच्चों के घर जाकर कलमा गुनगुनाने के बाद अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा किया और शिक्षिका के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद शिक्षिका को स्कूल से बर्खास्त कर दिया गया।