बच्चों को बचत करना कैसे सिखाएं?

'हिन्दुस्तान' के एक आर्टिकल में बताया गया है कि बच्चों को बचत करना कैसे सिखाएं। आर्टिकल के अनुसार, बच्चों को कमाई के माध्यम बताएं, घर के ज़रूरी और बड़े खर्चे बताएं, रोज़ कुछ पैसे देकर तय पैसे बचाने का टारगेट दें, गुल्लक देकर उसमें पैसे डालने को कहें और बचत का मंथली टारगेट देकर किसी इनाम का लालच दें।

Load More