बच्चों के साथ जंगल सफारी पर जाते समय इन सेफ्टी टिप्स का रखें ध्यान

बच्चों के साथ जंगल सफारी पर जाते समय लोग ऐसे कपड़े पहनें जो ज़मीन और घास से मैच करते हों। इसके अलावा मोबाइल की फ्लैशलाइट हमेशा बंद रखें और सनस्क्रीन लगाकर रखें। ग्रुप और जीप के नज़दीक रहें, बच्चों को शोर करने से रोकें और परफ्यूम न लगाएं जिससे उसकी गंध से परेशान होकर जानवर हमला न कर सकें।

Load More