बचपन में नहीं था सिनेमा का शौक, पहली बार टीवी तो दिल्ली में देखा था: पंकज त्रिपाठी

ऐक्टर पंकज त्रिपाठी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें बचपन में फिल्मों का शौक नहीं था। उन्होंने कहा, "सिनेमा देखने का शौक बचपन में नहीं लग पाया। पहली बार टीवी भी दिल्ली आने के बाद देखा था।" उन्होंने बताया, "बाबूजी एक सिनेमाघर की पूजा कराने गए थे वहीं हमने पहली फिल्म 'जय संतोषी मां' देखी थी।

Load More