बचपन में मस्ती में भूतों से संपर्क करने के लिए ओइजा बोर्ड का किया है उपयोग: तुषार कपूर

ऐक्टर तुषार कपूर ने ओइजा बोर्ड के बारे में अनुभव शेयर कर कहा है, "मैंने बचपन में मस्ती के लिए भूतों से संपर्क करने के लिए ओइजा बोर्ड का उपयोग किया है।" उन्होंने कहा, "मैंने इसे बड़े पैमाने पर करने की कोशिश नहीं की...और न ही भविष्य में करना चाहता हूं। बेहतर होगा कि इसे फिल्मों तक सीमित रखा जाए।"

Load More