बच्चों को पतंग उड़ाने से हतोत्साहित करें, संवेदनशील बनाएं: दिल्ली सरकार

दिल्ली सरकार ने स्कूलों से कहा है कि वे बच्चों को पतंग उड़ाने से हतोत्साहित करें और उन्हें इसके खतरों और नुकसान के प्रति संवेदनशील बनाएं। बतौर सरकार, पतंग के मांझे से पशु-पक्षी और मनुष्यों को होने वाले खतरों और इसके हाईटेंशन और मेट्रो के इलेक्ट्रिक तारों में उलझने के कारण होने वाले नुकसान से बच्चों को परिचित कराया जाए।

Load More