बच्चों द्वारा गटर के ढक्कन पर बैठकर पटाखे जलाते वक्त गटर में लगी आग, बाल-बाल बचे 5 बच्चे
सूरत (गुजरात) का एक वीडियो सामने आया है जिसमें 5 बच्चों द्वारा गटर के ढक्कन पर बैठकर पटाखा फोड़ने के बाद तुरंत गटर से आग निकलती हुई दिख रही है। वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही गटर से आग की लपटें निकलती हैं, बच्चे तुरंत भाग जाते हैं और इसके बाद एक शख्स गटर पर पानी डालता है।