बड़े प्राइवेट बैंकों में आगे आएगी तेज़ी, डिफेंस शेयर भी और बढ़ेंगेः कैपिटलमाइंड CEO

कैपिटलमाइंड के सीईओ दीपक शेनॉय ने कहा है कि बड़े प्राइवेट बैंकों में आगे तेज़ी आएगी और डिफेंस शेयरों में बढ़त देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा, "बड़े प्राइवेट बैंकों में पॉज़िटिव साइन्स मिल रहे हैं...इनका स्प्रेड कॉरपोरेट और रिटेल दोनों में है। अगर कॉरपोरेट लोन में रिकवरी आएगी तो इससे बड़े बैंकों को फायदा होगा।"

Load More