बड़ौदा की 'महारानी' के पास है बेशकीमती साड़ियां, पहनी थी 100 वर्ष पुरानी पैठणी साड़ी
बड़ौदा की महारानी राधिका राजे गायकवाड़ के पास खूबसूरत साड़ियों का कलेक्शन है। उनके पास सिल्क और बनारसी समेत कई तरह की साड़ियां हैं जिसमें एक 100 वर्ष पुरानी पैठणी साड़ी भी है। महारानी ने यह साड़ी मशहूर भारतीय फैशन डिज़ाइनर सब्यसाची मुखर्जी के करियर के 25 साल पूरे होने पर आयोजित हुए एक इवेंट में पहनी थी।