बतौर रिवॉर्ड पाक को जे-35ए लड़ाकू विमानों की डिलीवरी करेगा चीन, 50% देगा छूट: रिपोर्ट
रिपोर्ट के अनुसार, चीन अपनी पांचवीं पीढ़ी के स्टील्थ लड़ाकू विमान जे-35ए की आपूर्ति को पाकिस्तान के लिए तेज़ी से आगे बढ़ा रहा है। चीन पाकिस्तान को बतौर रिवॉर्ड इस सौदे के तहत कुल 40 जे-35ए लड़ाकू विमान देगा। बकौल रिपोर्ट, चीन इस डील में पाकिस्तान को 50% डिस्काउंट पर 30 जे-35ए लड़ाकू विमान देगा।