बनारस में बना हैंडमेड आउटफिट पहनकर कान्स पहुंची जाह्नवी कपूर
ऐक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने मंगलवार को कान्स फेस्टिवल 2025 में डेब्यू किया। इस दौरान उन्होंने तरुण तहिलियनी द्वारा डिज़ाइन किया गया आउटफिट पहना जिसने सबका ध्यान खींचा। उनका यह आउटफिट बनारस में हाथ से बनाया गया था जो भारतीय लहंगे की तरह था और उन्होंने सिर पर घूंघट भी लिया था। रेड कार्पेट पर उनके साथ ईशान खट्टर भी थे।