बर्थडे के एक दिन बाद फिल्ममेकर पार्थो घोष का हार्ट अटैक से हुआ निधन

फिल्ममेकर पार्थो घोष का दिल का दौरा पड़ने से सोमवार को निधन हो गया। उन्होंने 8 जून को अपना जन्मदिन मनाया था। घोष ने 1985 में बंगाली सिनेमा में सहायक निर्देशक के रूप में करियर की शुरुआत की थी और उन्होंने '100 डेज़', 'गीत', 'दलाल', 'अग्नि साक्षी' और 'मौसम इकरार के, दो पल प्यार के' जैसी फिल्में निर्देशित की थीं।

Load More