बर्फबारी देखने पहाड़ों पर जाना था: गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस से लूटपाट के आरोपी
दिल्ली पुलिस ने हाल ही में एक दुकानदार से ₹50,000 लूटने के 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, सभी आरोपी हिस्ट्रीशीटर हैं और हाल ही में जेल से निकले थे। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे बर्फबारी देखने पहाड़ों पर जाना चाहते थे लेकिन उनके पास पैसे नहीं थे इसलिए उन्होंने लूटपाट की।