बरेली की सितारा बेगम के 3 बच्चों को नहीं मिली भारतीय नागरिकता, जाना पड़ सकता है पाक

करीब 20 साल तक पाकिस्तान में रहने और बाद में हज़ियापुर (बरेली) में आकर रह रहीं सितारा बेगम के 9 में से 3 बच्चों को भारत की नागरिकता नहीं मिली है। बतौर खबर, सरकार की तरफ से उन्हें नोटिस भेजा गया है और जल्द नागरिकता का मामला ना सुलझाने पर परिवार के गैर-भारतीय सदस्यों को पाकिस्तान जाना पड़ सकता है।

Load More