बरेली के रामकिशोर को 35 साल बाद कोर्ट ने दिलवाई उनकी 80 गज़ ज़मीन
बरेली में चौकी मठ निवासी रामकिशोर को उनकी 80 गज़ ज़मीन पर 35 साल बाद कोर्ट के आदेश पर कब्ज़ा मिला। रामकिशोर ने बताया कि उन्होंने 1980 में मोहल्ले के मुश्ताक अली से ज़मीन खरीदी थी जिस पर मोहल्ले के दबंगों ने कब्ज़ा कर मठिया बना दी और वहां पूजा होने लगी। रामकिशोर ने 1984 में कोर्ट में मुकदमा किया।