बर्थडे पर फोटोशूट के लिए महिला ने अमेरिका में रेप्टाइल पार्क से किया घड़ियाल का अपहरण

फ्लोरिडा (अमेरिका) में एक महिला ने कथित तौर पर अपने बर्थडे पर फोटोशूट के लिए एक रेप्टाइल पार्क से एक घड़ियाल का अपहरण कर लिया। दरअसल, महिला पहले रेप्टाइल पार्क में काम करती थी और उसके पास पार्क की एक चाबी थी। महिला ने एक रिज़ॉर्ट के बाथटब में घड़ियाल को रखा था जहां उसकी बर्थडे पार्टी होने वाली थी।

Load More