बलोच नेता ने स्वतंत्रता आंदोलन में भारत से मांगी मदद, कहा- पाक का कंट्रोल क्वेटा तक है
बलोच नेता रज़्ज़ाक बलोच ने भारत और अमेरिका से बलूच स्वतंत्रता आंदोलन का समर्थन करने की अपील की है। उन्होंने दावा किया है कि पाकिस्तानी सेना का कंट्रोल क्वेटा तक ही है और शाम होते ही सेना सड़कें खाली कर देती हैं। रज़्ज़ाक ने कहा, "अगर भारत बलूचिस्तान की मदद करेगा तो बलूचिस्तान के दरवाज़े उसके लिए हमेशा खुले रहेंगे।"