बलूच नैशनल मूवमेंट ने पाक सुरक्षा बलों पर बलूच लोगों को गायब करने का लगाया आरोप
बलूचिस्तान के बलूच नैशनल मूवमेंट के मानवाधिकार विभाग (पांक) ने पाकिस्तानी सुरक्षा बलों व खुफिया एजेंसी पर बलूच लोगों को गायब करने का आरोप लगाते हुए इसके बढ़ते मामलों की निंदा की है। पांक ने कहा, "अप्रैल-मई के बीच 5 लोगों को...जबरन गायब किया गया।" संगठन ने कहा, "इन मामलों को लेकर दोषियों को अतंरराष्ट्रीय कानून के तहत...ज़िम्मेदार ठहराना चाहिए।"