बलोच लेखक ने बलूचिस्तान की आज़ादी का किया एलान

भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष के बीच प्रसिद्ध बलोच लेखक और ऐक्टिविस्ट मीर यार बलोच ने पाकिस्तान से बलूचिस्तान की 'आज़ादी' का एलान किया है। उन्होंने भारत सरकार से नई दिल्ली में बलोच दूतावास खोलने की अनुमति मांगते हुए संयुक्त राष्ट्र से बलूचिस्तान में शांति रक्षक बल भेजने और पाकिस्तान की सेना को इलाका छोड़ने को कहा है।

Load More