बस चालक ने UP में 12 साल के बच्चे से जबरन साफ करवाया टॉयलेट, उसके पिता को दीं गालियां

हरिद्वार से कानपुर जा रही एक स्लीपर बस के चालक ने 12 साल के बच्चे से जबरन बस का टॉयलेट साफ करवाया जिसका वीडियो सामने आया है। दरअसल, कानपुर के पूर्व पार्षद के बेटे ने पेट खराब होने के चलते बस का टॉयलेट गंदा कर दिया था जिससे चालक भड़क गया और बच्चे के पिता से गाली-गलौज भी की।

Load More