बस जीत जाओ फिर कोहली का मंदिर बनवाऊंगा, माल्या का कर्ज़ 'चुकाऊंगा': RCB से नकुल मेहता

ऐक्टर नकुल मेहता ने आरसीबी के लिए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और कहा है, "आरसीबी आपने हमें धैर्य का सही मतलब समझाया।" उन्होंने मज़ाक में कहा, "अगर टीम जीत गई तो वादा करता हूं...मैं विराट कोहली के लिए मंदिर बनवाऊंगा। विजय माल्या (आरसीबी के पूर्व मालिक) का सारा कर्ज़ चुका दूंगा। (कुछ सोचकर) यह थोड़ा ज़्यादा हो गया।"

Load More