बसपा प्रमुख मायावती ने सुरक्षा कारणों से छोड़ा अपना दिल्ली स्थित आवास
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बसपा प्रमुख मायावती ने दिल्ली में लोधी एस्टेट स्थित अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया है। बकौल रिपोर्ट्स, उन्होंने सुरक्षा कारणों से 20 मई को यह बंगला केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) को वापस सौंप दिया। गौरतलब है कि उन्हें फरवरी 2024 में यह बंगला राष्ट्रीय दल की अध्यक्ष होने के नाते आवंटित किया गया था।