बहुचर्चित रूप कंवर सती कांड में राजस्थान में 37 साल बाद आया फैसला, 8 आरोपी किए गए बरी

सीकर (राजस्थान) में 37 वर्ष पहले हुए रूप कंवर सती कांड में बुधवार को फैसला सुनाया गया। सती प्रथा के महिमामंडन के मामले में 8 आरोपियों को बरी किया गया है। रूप कंवर की तेरहवीं पर चुनरी महोत्सव का आयोजन करने को लेकर 45 लोगों पर केस दर्ज हुआ था। हाईकोर्ट ने इस कार्यक्रम पर रोक लगाई थी।

Load More